435 किलों वाले इस रियल लाइफ हल्क के आगे तो फ़िल्मी हल्क बौना नज़र आये
कोलकाता टाइम्स
इनके आगे तो हल्क भी बौने नज़र आ जाये। उम्र सिर्फ 25 साल और वजन 435 किलो। पाकिस्तान के अरबाब खिजर हयात उर्फ खान बाबा का दावा है कि वह दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स हैं। इससे पहले 163 किलोग्राम के अमेरिका के पॉल एंडरसन को सबसे ताकतवर शख्स का खिताब मिल चुका है।
वैसे हमारे देश में अगर ताकतवर इंसान की बात की जाए तो दिमाग में सबसे पहले नाम दारा सिंह और द ग्रेट खली का आता है। वहीं, बात अगर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खान बाबा की करे तो उनकी हाइट 6.3 फीट है। खान बाबा रोज 4 किलो चिकन और 36 अंडे से अपना लंच करते हैं। वैसे, अरबाब को ‘पाकिस्तानी हल्क’ का खिताब पहले ही मिल चुका है। उनका सपना डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाने का है।
ताज्जुब की बात तो है कि इतने ज्यादा वजन के बाद भी अरबाब को स्वास्थ्य संबंधी किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। वह अपना वजन और बढ़ा रहे हैं, ताकि वेट लिफ्टिंग में जा सकें।