September 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

गुलाबी शहर में महिलाओं के लिए वरदान गुलाबी रिक्शा

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

आज के समय में सड़कों पर गाहे बगाहें ई-रिक्शा का दिखना एक आम बात है। तेजी से बढ़ती जनसंख्या और जरूरतों के बीच ई-रिक्शा भी तेजी से सड़कों पर छा रहा है। लेकिन जब आप गुलाबी नगरी यानी कि जयपुर में होते हैं तो आपकी निगाहें उस वक्त बरबस ही ठहर जाती हैं जब गुलाबी रंग से सजे ई-रिक्शा पर हैंडल की कमान एक महिला को संभालते हुए देखते हैं। जयपुर में पिंक सिटी रिक्शा कंपनी (PCRC) तेजी से ई-रिक्शा में इजाफा कर रहा है और इन रिक्शों को वहां के पुरूष नहीं बल्कि महिलायें चलाती हैं। (PCRC) एक तरह से इन गरीब महिलाओं जो जयपुर सिटी के आस पास के इलाकों से आती हैं उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके अलावा इन महिलाओं का जोश और जुनून भी कम नहीं है जो तेजी से बदलते आज के हालातों की सुगबुगाहट पहले ही भांप चुकी है। वो भी बड़े गर्व से इन रिक्शों को ड्राइव करती हैं और आजीविका चलाती हैं।

Related Posts