2 हजार साल पुराने इस शिवलिंग से आती है तुलसी जैसी गंध
कोलकाता टाइम्स :
छत्तीसगढ़ का महासमुंद जिले में एक ऐसा प्राचीन शिवलिंग है। पुरातत्व के जानकारों के मुताबिक यह दो हजार साल पुराना हो सकता है। इस शिवलिंग में विष्णु सूत्र (जनेऊ) और असंख्य शिव धारियां हैं। खुदाई के दौरान मिले मंदिर के अवशेषों के बीच 4 फीट लंबा 2.5 फीट की गोलाई वाला इस शिवलिंग को लेकर लोगों में उत्सुक्ता है। बारहवीं शताब्दी में आए भूकंप और बाद में चित्रोत्पला महानदी की बाढ़ में पूरा मंदिर परिसर ढह गया था। मंदिर के खंभे नदी के किनारे चले गए। लेकिन यह शिवलिंग वैसा ही रहा। सिरपुर में कई सालों से चल रही खुदाई में सैकड़ों शिवलिंग मिले हैं। इनमें से गंधेश्वर की तरह यह शिवलिंग भी साबूत निकला है। इस शिवलिंग की एक और खास बात है इससे आती खुशबु । इतना पुराना है फिर भी इससे आज भी तुलसी के पत्तों की खुशबू आती है।