July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

रास्ते पर निकली पांच हजार दूल्हा की बारात, छुड़ाये इनके पसीने 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
पांच हजार शादी वह भी एक ही दिन में। सोचिये इनकी बारात जब रास्ते पर निकलेगी तो यातायात व्यबस्था का क्या हाल होगा ? राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कम से कम पांच हजार विवाह समारोह ने तो पुलिस के पसीने ही छुड़ा दिए। इन शादियों के कारण जगह जगह भारी जाम लग गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) आलोक कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने यातायात व्यवस्था और अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लगातार लोगों को जानकारी देने के लिए कम से कम एक हजार जवान तैनात किए।

उन्होंने कहा कि सोमवार शाम कम से कम पांच हजार शादियां हुई। इस के मद्देनजर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमने यातायात पुलिस के 1000 जवानों को तैनात किया था। यातायात इंतजाम के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में अनेक स्थानों पर भीषण जाम लगा रहा। लोग घंटों रास्ते पर ही अटके रहे।

Related Posts