वैज्ञानिकों ने खोजा मानव में ऑन-ऑफ बटन
कोलकाता टाइम्स :
वैज्ञानिकों ने इन्सान के मस्तिष्क में ऑन-ऑफ स्विच खोजने का दावा किया है। वैज्ञानिकों का दावा है कि इस बटन से इन्सान को बेहोश किया जा सकता है या बेहोशी से बाहर लाया जा सकता है। जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के चिकित्सक और उनकी टीम ने एक मरीज पर अध्ययन के दौरान पाया कि दिमाग के एक खास हिस्से से निकल रही तरंगें उन्हें बार-बार सुला देती थीं। अगर इन तरंगों को रोका गया तो वह जग गईं लेकिन उन्हें बिल्कुल याद नहीं था कि इस दौरान क्या हुआ। इन्सान का होश में होना या बेहोश होना कैसे काम करता है, यह अभी तक एक रहस्य है। इस वजह से वैज्ञानिकों के बीच नींद एक बहस का मुद्दा बना हुआ है। ऐसे में एक विज्ञान पत्रिका में छपी यह नई खोज काफी मददगार साबित हो सकती है।