July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

खतरनाक दुश्मन मच्छरों को 2 किलोमीटर तक ढूंढ के मारेगा यह राडार 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

चीन ने मच्‍छरों को मारने के लिए एक ऐसा पावरफुल राडार बनाया है जो उनको दुश्‍मन समझ कर निशाना बनायेगा। भले ही आपको ये मजाक लग रहा हो पर ये सच्‍चाई है और इसकी वजह भी खासहै। दरसल चीन के जंगली और बीहड़ इलाकों में तैनात सेना के जवान बुलेट या जानवरों के हमले से नहीं बल्कि मच्‍छरों के काटने से मौत के मुंह में चले जाते हैं। मच्‍छरों के काटने से सैनिकों को मले‍रिया, डेंगू और जीका वायरस से पैदा कई खतरनाक बीमारियां भी होने का खतरा रहता है। ऐसे में सेना के सबसे बड़े दुश्‍मन हैं ये मच्‍छर। खतरनाक बीमारियां फैलाने वाले मच्‍छरों का खतरा चीन ही नहीं भारत समेत अमेरिका के सैनिकों को भी झेलना पड़ता है। इसीलिए चीन के सरकारी अनुसंधान विभाग के हवाले से बताया गया है कि देश एक अनोखे राडार के सफल प्रयोग में जुटा हुआ है, जो कि किसी भी इलाके में 2 किलोमीटर दूर से ही मच्‍छरों की सेना को खोजकर मार देगा। यह कमाल का मच्‍छरमारक राडार बहुत ही अलग तरीके से काम करता है और मच्‍छरों का काम तमाम कर देता है।

चीन का यह राडार बिल्‍कुल उसी तरह से मच्‍छरों को खोज खोजकर मारता है, जैसे कि सेना का कोई रेडार यहां वहां छिपे हुए विदेशी दुश्‍मनों पर मिसाइल या गोलियां बरसाकर उनका काम तमाम करता है। बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में मौजूद रक्षा प्रयोगशाला में आजकल इस नए और अनोखे राडार के प्रोटोटाइप का परीक्षण चल रहा है।

Related Posts