July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

सावधान : एटीएम की पर्ची में होता है खतरनाक केमिकल

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
टीएम से पैसे निकालने के बाद मिलने वाली रसीद को सभी संभाल कर रखते हैं। कुछ लोग तो पेट्रोल पंप, बस के टिकट की र्पिचयां या रसीद तक घर में ले जाकर बच्चों को दे देते हैं। लेकिन प्रिंट के लिए इस्तेमाल होने वाली इन रसीदों पर चढ़ाई जाने वाली कोिंटग में बेहद खतरनाक केमिकल होता है। इसमें बायस्फीनॉल-ए (बीपीए) नामक केमिकल्स मिक्स होता है, जो टॉाqक्सक होता है। बायस्फीनॉल-ए एक केमिकल है जिसका यूज कई प्रोडक्ट में सालों से हो रहा है। खासकर एयर टाइट डिब्बे, स्पोटर्स के समान, सीडी और डीवीडी, वाटर पाइप की लीकेज को ठीक करने और खाने के प्रॉडक्ट वाले पैकेट पर कोिंटग चढ़ाने के काम में आता है। इस वजह से यूरोप में बच्चों की फीिंडग बॉटल बनाने में इसके यूज को सालों पहले बैन कर दिया गया है।
महाराष्ट्र की डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिर्विसटी में हुई एक रिसर्च के मुताबिक इस कागज पर की गई केमिकल कोिंटग मानव शरीर के लिए काफी खतनाक हो सकती है। इन र्पिचयों पर कुछ भी छापने के लिए थर्मल प्रिंटर प्रटर का उपयोग किया जाता है। इसलिए जहां तक संभव हो ऐसी पर्ची को अपने से दूर रखें क्योंकि इसके लगातार संपर्क  में आने से साइड इफ़ेक्ट का खतरा रहता है और इंसान गंभीर बीमारी का शिकार हो सकता है।

Related Posts