June 28, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

अगर कही उग अये यह पौधा तो समझ लीजिये वहां है हीरे की खदान 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

फ़्रीकी  देश लाइबेरिया में पाया जाने वाला पांडुुस वेंडेलाब्रम पौधा हमेशा हीरे की खदान के पास ही उगता है। वहां पर हीरा खदान व्यवसायियों के लिए हीरे की खदान का पता लगाने के लिए यह आसान एवं प्रभावशाली तरीका है। वैज्ञानिकों ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि यह दुर्लभ पौधा हीरे की खान के पास ही उगता है। लाइबेरिया का ताड़ की तरह कटीले तने वाला पौधा प्राचीन ज्वालामुखी वाले क्षेत्र जहां पर हीरे की खदाने है वहीं पर किम्बरलाइट के शीर्ष पर ही केवल पाया जाता है। मियामी में फ्लोरिडा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के शोधकर्ता स्टीपेâन हेगरी ने बताया कि पांडानुस  वेंडेलाब्रम  पौधा हीरा वालों किम्बरलाईट के लिए पहला संकेतक है। हेगरी के अनुसार दुनियाभर के 6000 ज्ञात किम्बरलाइट पाइप में लगभग ६०० में हीरे की खदान है एवं 60 में पर्याप्त गुणवत्ता वाला हीरा मिला है।

Related Posts