मोटा दिखने की यह कैसा जूनून ?
कोलकाता टाइम्स :
पूरी दुनिया में महिलाएं अपनी काया छरहरी बनाने के लिए तरह-तरह के जतन करती हैं, लेकिन चीन की महिलाओं में इसका बिल्कुल उलट यानी मोटा दिखने का जुनून सवार है। यहां की युवा महिलाएं आजकल उभरा हुआ पेट दिखाने के लिए सिलिका जेल से बने एक कृत्रिम उत्पाद का उपयोग कर रही हैं। यहां इसे नकली पेट के नाम से बुलाया जा रहा है। 500 से 1000 युआन की कीमत वाला यह उत्पाद आजकल महिलाओं के बीच हॉट केक बना हुआ है। जहां खुद को गर्भवती होने का अहसास कराने के लिए कुछ महिलाएं इसे पहन रही हैं। वहीं, बड़ी तादाद में ऐसी भी महिलाएं हैं जो इसे पहनकर अपनी तस्वीर लेकर ऑनलाइन पोस्ट करके सगे-संबंधियों को बेवकूफ बनाने में लगी हैं। महिलाओं का मानना है कि ये कृत्रिम पेट बहुत ही आरामदायक और सही में गर्भावस्था का अहसास कराने वाले हैं।