ऐसी शर्त लगायी कि कभी नहीं जागा

कोलकाता टाइम्स :
शर्त जीतने के लिए कुछ लोग किसी भी हद से गुजरने से गुरेज नहीं करते हैं। चाहे उन्हें इसका खामियाजा अपनी जान देकर ही क्यों ना चुकाना पड़े। कुछ ऐसा ही ट्यूनिशिया निवासी चार्ली के साथ हुआ। चार्ली पर शर्त जीतने का ऐसा जुनून चढ़ा कि उसे अस्पताल पहुंचना पड़ा। शर्त तो वह जीत गया लेकिन असहनीय दर्द के चलते वह जीवन की बाजी हार गया। दरसल चार्ली और उसके दो दोस्तों के बीच अंडे खाने की शर्त लगी। इसके अनुसार एक ने दूसरे को 28 अंडे खाने पर रकम देने की बात कही। ताव में आकर दूसरे युवक ने एक के बाद एक करके सभी 28 अंडे खा लिए। लेकिन यह क्या? थोड़ी ही देर में उसे शर्त महंगी पड़ गई, जब अंडों के सेवन से व्यक्ति के पेट में दर्द शुरू हो गया। दर्द इतना बढ़ गया कि उसे शीघ्र ही अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों की काफी कोशिशों के बाद भी उसे बचाया न जा सका।