January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

मनचलों को मजा चखाएगी रोबो सैंडल

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

नचलों को सबक सिखाने के लिए जूडो-कराटे, स्प्रे, मिर्च पाउडर का इस्तेमाल कर रहीं महिलाओं को अब एक नया हथियार मिल गया है। ठाणे के स्कूली बच्चों ने उनके लिए ऐसी रोबोटिक सैंडल तैयार की है जो सिर पर पड़ी तो बिजली का तेज झटका देगी। साथ ही उससे जुड़ा अलार्म अहम नंबरों पर एसएमएस कर ऐसी घटना की सूचना भी देगा।

ठाणे में 7वीं व 9वीं के चार छात्रों ने सामान्य सैंडल में कुछ उपकरण फिट कर इसे तैयार किया है। शनिवार को रोबोटिक सैंडल मीडिया के सामने पेश करते हुए बच्चों ने दिखाया कि मुसीबत के समय में अगर महिला इस सैंडल को जमीन पर पटके तो इसमें पांच वोल्ट तक का चार्ज हो उत्पन्न होता है। और इससे बैग या पर्स रखा गया वायरलेस अलार्म भी सक्त्रिय हो जाता है। यह अलार्म बजते ही पहले से सेट किए गए नंबरों पर एसएमएस भेज देता है और महिला की लोकेशन का भी पता चल जाता है। उन्होंने दावा किया कि सैंडल सिर पर पड़ते ही बिजली का तेज झटका देगी। मराठा मंदिर स्कूल के नौंवी के छात्र सिद्धार्थ वानी, एके जोशी स्कूल के सातवीं के छात्र संभवी जोशी व चिन्मय मराठे और माउंट मैरीज केलहर स्कूल के नौंवी के छात्रों ने एक निजी संगठन चिल्ड्रेंस टेक सेंटर की मदद से यह औजार तैयार किया है। सेंटर के एमडी पुरुषोत्तम पचपांडे ने कहा कि यह छात्रों की प्रतिभा का नतीजा है। लांचिंग के दौरान आधा दर्जन छात्राओं ने इसका इस्तेमाल किया। इसकी कीमत करीब 2,000 रुपये है, लेकिन इसका व्यावसायिक उत्पादन नहीं किया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि यह बचाव का बेहतरीन हथियार साबित होगा। उनका कहना था कि बाहर जाते वक्त महिलाएं मोबाइल या अन्य उपकरण तो भूल सकती हैं, लेकिन सैंडल तो जरूर पहनती हैं, इसलिए सैंडल को ही हथियार के तौर पर विकसित किया गया है।

Related Posts