विश्व के टॉप 100 यूनिर्विसटी में कहीं नहीं भारत का नाम
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया के टॉप १०० यूनिर्विसटीज की सूची में भारत के किसी भी यूनिर्विसटी को जगह नहीं मिली हैं। भारत का कोई भी विश्वविद्यालय इस रैंिंकग में अपना स्थान बना पाने में कामयाब नहीं हो पाया है। टाइम्स हाइयर एजुकेशन द्वारा तैयार की गई इस सूची में भारत के किसी भी संस्थान को जगह नहीं मिली है। वर्ष २०१५ की इस रैिंकग में हार्वर्ड यूनिर्विसटी को पहला स्थान मिला, जबकि वैâाqम्ब्रज और ऑक्सफोर्ड यूनिर्विसटी को दूसरा और तीसरा। वहीं ब्राजील, रूस और चीन के १-१ विश्वविद्यालय भी इस सूची में हैं, लेकिन भारत इसमें अपना स्थान नहीं बना पाया।
भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आईआईटी और आईआईएम भी इस सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं। इसी वजह से भारत में ब्रेन ड्रेन बड़ी समस्या बन चुकी है। भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश चले जाते हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी अपने अभिभाषण में इस बात पर अफसोस जता चुके हैं कि भारत की कोई यूनिर्विसटी टॉप पर जगह नहीं बना पा रही है।