ड्रग्स से समाज की भलाई! बना अनोखा पेंटिंग
लंदन में आर्ट गैलरीज के लिए अलग-अलग कृतियां बनाने वाले मिस बग ने एमी वाइनहाउस को श्रद्धांजलि देने के लिए एमी की एक बड़ी सी तस्वीर बनाई है। इस खूबसूरत तस्वीर को दूर से देखकर आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि यह किन रंगों से बनाया गया है। नजदीक से देखने पर आपको समझ आता है कि वास्तव में इसमे पेंटिंग में उपयोग किया जाने वाला कोई रंग उपयोग किया ही नहीं गया है। जी हां, इस तस्वीर की विशेषता यही है कि यह रंगों की बजाय चिकित्सा के लिए उपयोग किए जाने वाले ड्रग्स कैप्सूल्स से बनाया गया है।
दरअसल बग, एमी को श्रद्धांजलि के रूप में उनकी एक पेंटिंग बनाना चाहते थे, क्योंकि एमी की मौत ज्यादा शराब पीने और बहुत कम उम्र से ड्रग्स लेने के कारण हुई इसलिए बग चाहते थे कि ड्रग्स के आदी युवक-युवतियों को भी यह इसके सेवन से बचने की प्रेरणा दे। इसी कारण बग ने चिकित्सा के लिए उपयोग किए जाने वाले रंग-बिरंगे कैप्सूल्स से एमी की तस्वीर बनाने का फैसला किया। हालांकि एमी की मौत 2011 में ही लंदन में उनके घर पर बहुत ज्यादा शराब पीने के कारण हो गई थी, तब सही वक्त न मानते हुए बग ने अब यह पेंटिंग बनाई है। देखने में बहुत खूबसूरत यह तस्वीर ड्रग्स के आदी युवाओं को हमेशा एमी की मौत के कारणों की याद दिलाते हुए उन्हें इसके घातक परिणामों से रूबरू करवाते रहेंगे। इस तरह यह कलाकृति ड्रग्स का उपयोग तो करती है पर सिर्फ समाज की भलाई के लिए।