चौंक जायेंगे कैसे बनता है टूथब्रश जान !
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
चौकाने वाली एक ताजा शोध में खुलासा किया गया है कि अपने दांतों की सफाई के लिए अरबों लोग रोज जिस सफाई के लिए अरबों लोग रोज जिस टूथ ब्रश का प्रयोग करते है, उसमें मानव अवशिष्ट शामिल हो सकते है। एक अमेरिकी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि दांत की सफाई के लिए उपयोग किए जाने वाले उत्पादों में मानव के अवशिष्ट के होने की संभावना है। पूर्व के अनुसंधान में दावा किया गया था कि टूथ ब्रश में स्टेफिलो काकस सहित घातक जीवाणु पाये जा सकते है। क्यूनीपियेक विश्वविद्यालय के शोधकर्ता लारेन आबेर के मुताबिक प्रमुख चिंता की बात यह नहीं है कि आपके टूथ ब्रश में खुद का अवशिष्ट (मलमूत्र) है सबसे अधिक खतरनाक यह है कि टूथ ब्रश में घातक जीवाणु वाइरस अथवा परजीवी शामिल होते है। आबेर ने विश्लेषण किया कि नौ अथवा अधिक लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले टूथ ब्रश में लगभग ६० फीसदी दूसरों के अवशिष्ट के होने की संभावना है। यदि शोध सही है तो ऐसे टूथ ब्रश से हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों का खतरा हो सकता है।