मनु भाकर की ट्वीट से शर्मायी हरियाणा सरकार, खेल मंत्री से पूछा ‘इनाम सही या दिखावा’
कोलकाता टाइम्स :
अगर यह पूछा जाए कि साल 2018 में भारत के किस खिलाड़ी ने सबसे अधिक कामयाबी हासिल की, तो जिन खिलाड़ियों का नाम सामने आएगा, उनमें शूटर मनु भाकर शायद पहला हो। 16 साल की मनु भाकर ने पिछले साल आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में दो गोल्ड जीते। कॉमनवेल्थ गेम्स में चैंपियन बनीं और यूथ ओलिंपिक से भी गोल्ड मेडल लेकर आईं। उनके ना सिर्फ देशभर में करोड़ों प्रशंसक बन गए, बल्कि सरकारों ने उन पर इनामों की बारिश कर दी। हालांकि, यह भी सच है कि उन्हें अब भी हरियाणा सरकार से अपने इनाम का इंतजार है।
हरियाणा सरकार ने मनु भाकर को यूथ ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर दो करोड़ की इनामी राशि देने का ऐलान किया था।ी यह घोषणा 10 अक्टूबर 2018 को हुई थी। करीब दो महीने बीत गए, तो मनु भाकर ने खेलविज मंत्री अनिल को इस इनाम की याद दिलाई. हालांकि, याद दिलाने की उनकी शैली तंजभरी थी। मनु भाकर ने शुक्रवार (4 जनवरी) को ट्वीट किया। उन्होंने पूछा, सर प्लीज यह कन्फर्म करिए कि क्या यह सही है, या सिर्फ जुमला है। मनु भाकर ने इस ट्वीट में राज्य के खेल मंत्री अनिल विज को टैग भी किया।