May 17, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

मनसुख मौत और 4 रुमालों का रहस्य

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

नसुख हिरेन मर्डर केस अब इस मामले में एक और नई बात सामने आई है कि मनसुख हिरेन की हत्या के समय वहां 3 से 4 लोग मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक, ‌मनसुख हिरेन को घोडबंदर रोड जाने के बहाने ठाणे रेती बंदर ले जाया गया। यहां मनसुख हिरेन ने सचिन वझे से अपनी नाराजगी जाहिर की। ये नाराजगी जेल भेजे जाने की बात को लेकर थी। इसके बाद मनसुख हिरेन को क्लोरोफार्म के जरिए बेहोश कर दिया गया और उनकी आवाज ज्यादा न निकले या खून न निकले इसलिए पहले शातिराना तरीके से उनके मुंह में 4 रुमाल ठूंस दिए गए। इस मामले में रुमालों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। लेकिन तकरीबन 4 अलग-अलग ये रुमाल अभी भी रहस्य बने हुए हैं।

बता दें कि मनसुख हिरेन की मौत गला दबाने के बाद दम घुटने से हुई और इसी हालत में उन्‍हें खाड़ी में फेंक दिया गया। ATS सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मनसुख को ठाणे घोड़बंदर रोड पर बहाने से बुलाया गया था और कार में ही मुंह में रुमाल ठूंस कर उसका गला दबाया गया। वहीं क्लोरोफॉर्म का इस्तेमाल किस तरह से किया गया और कहां से इसे लिया गया ,ये आगे की जांच में पता लग सकेगा।

5 मार्च को मनसुख हिरेन का शव ठाणे में कलवा क्रीक में मिला था. जानकारी के मुताबिक, सचिन वझे हत्‍या के वक्‍त वहीं पर था लेकिन उसने डोंगरी इलाके में रेड का नाटक किया।

Related Posts