17 करोड़ से ज्यादा महिलाएं इस वजह नहीं बन पाती माँ
कोलकाता टाइम्स : \
एंडोमेट्रिओसिस एक ऐसी बीमारी है जो महिलाओं के गर्भाशय में होती है। इस बीमारी में गर्भाशय के अंदर एक परत बनती है और बढ़ते हुए ये गर्भाशय के बाहर अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब व अन्य प्रजनन अंगों तक फैल जाती है। इस परत के बढ़ने से वजाइना के मुख पर अतिरिक्त कोशिकाओं का विकास भी हो जाता है और अंडाशय की क्षमता पर असर पड़ता है। जो इंफर्टिलिटी का कारण बनता है क्योंकि स्पर्म फैलोपियन ट्यूब तक नहीं जा पाता।17 करोड़ से ज्यादा औरतें इस बीमारी से प्रभावित हैं। यदि किसी को एंडोमेट्रिओसिस बीमारी है तो उसमें ये लक्षण दिखेंगे –
1. मासिक धर्म के दौरान असनीय दर्द, यहां तक की कई बार यह दर्द पूरे महीने तक बने रहना।
2. पीठ में दर्द रहना।3. कंधों में दर्द रहना।4. जांघों में तेज दर्द होना।5. डायरिया, कब्ज।6. यूरिन में खून आना।7. शरीर के निचले हिस्से में जकड़न।8. पीरियड्स से पहले मांसपेशियों में खिंचाव।9. पीरियड्स में बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होना।