June 26, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

सैलरी से पहले देश के किसानो के लिए एक और तोहफे का संकेत 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ब किसानों की स्थिति और सुधरने के लिए मोदी सरकार ने एक और कदम बढ़ाई है। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को संकेत दिया कि किसानों को सालाना 6,000 रुपये के न्यूनतम सहायता राशि को भविष्य में बढ़ाया जा सकता है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 2019-20 में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की न्यूनतम सहायता देने की घोषणा की है। किसानों को यह राशि तीन किस्तों में दी जाएगी। इस लिहाज से यह 500 रुपये मासिक बैठती है। जेटली ने कहा कि सरकार के संसाधन बढ़ेंगे जिससे भविष्य में किसानों को दी जाने वाली सालाना राशि को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य इस राशि के ऊपर अपनी ओर से आय समर्थन योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।

मालूम हो  सरकार प्रधानमंत्रीं किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत छोटे किसानों के खातों में इसी महीने से धन डालना शुरू कर देगी। और उससे पहले जेटली  संकेत किसानों के लिए तोहफा रहा है।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा इस योजना की आलोचना के लिए उन पर हमला बोला. गांधी ने कहा है कि सरकार किसानों को प्रतिदिन 17 रुपये देकर उनका अपमान कर रही है। जेटली ने कहा कि विपक्ष के नेता को ‘‘ परिपक्व होना चाहिए’’ और उन्हें यह समझना चाहिए कि वह किसी कॉलेज यूनियन का चुनाव नहीं राष्ट्रीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

Related Posts