July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इस जेल के नाम से ही मर जाते हैं खूंखार अपराधी, एक-दूसरे को खाकर भरना पड़ता हैं पेट

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पूरे विश्व में अपराध जिस तरह बढ़ रहा है उससे हर देश की जेलों में दिन प्रतिदिन कैदियों की संख्या भी तेजी है। कुछ जेलें ऐसी हैं जहां होने वाले अपराध पूरे विश्व में चर्चा का विषय बने होते हैं। ऐसी ही जेल है दक्षिण अफ्रीकी रवांडा की गीतारामा सेंट्रल जेल। इस जेल में 600 कैदियों को रखने की जगह है लेकिन यहां रखे जाते हैं 7 हजार कैदी। जगह की कमी की वजह से इस जेल में आए दिन कैदियों के बीच में गैंगवार होती रहती है जिसमें लगभर हर रोज ही किसी कैदी की मौत हो जाती है।

इस जेल में कैदी ज्यादातर समय खड़े रहकर ही गुज़ारते हैं क्योंकि यहां पर बैठने के लिए जगह नहीं होती है।  हाल ही में एक आंकड़ा सामने आया था जिसमें कहा गया था कि अलग-अलग बीमारियों की वजह से हर रोज यहां तकरीबन 8 से 10 कैदियों की मौत हो जाती है। बीमारी से बच भी तो जगह बनाने के लिए एक दूसरे को मार कर उनका मांस खा जाते हैं। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि यहां का जेल प्रबंधन इन कैदियों को पर्याप्त भोजन नहीं देता है।

Related Posts