January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

इस उपाय से परीक्षा के तनाव से चुटकियों में मुक्ति 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

रीक्षाओं का समय आ गया है एेसे में जानते हैं इससे जुड़ी  ऐसी सामान्य बातों के बारे में जो आपको बेहतर परिणाम और सफलता दिला सकती हैं। ऐसा अक्सर देखा गया है कि कोई छात्र परीक्षाओं के पूर्व अक्सर तनाव ग्रस्त रहते हैं। पूरी तैयारी और अध्ययन के बाद भी या तो वे परीक्षा के समय सही उत्तर भूल जाते हैं या आते हुए भी गलत उत्तर लिख आते हैं। ऐसी सभी समस्यायों के मूल में कुछ विशिष्ट कारण होते हैं जो आपकी राशि से संबंधित होते है। इनसे मुक्त होने के लिए मन लगा कर पढ़ार्इ करने के साथ अपनी राशि के अनुसार नीचे दिए गए उपाय करें सफलता मिलने की संभावना बढ़ जायेगी। बस ये याद रखें कि ये उपाय अध्ययन का विकल्प नहीं हैं।

ये हैं आपकी राशि का उपाय

मेष राशि: परीक्षा देने जाते समय हनुमान जी के दायें पैर के सिंदूर का तिलक लगायें और मंगलवार को ऊँ गंग गणपतये नम: मंत्र का जाप करें।

वृष राशि: पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलायें। परीक्षा देने जाते समय गुड़ खा कर जायें।

मिथुन राशि: स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए गणेश जी को मोदक चढायें और प्रयास करें पढाई करते समय आपका मुंह उत्तर दिशा की और हो।

कर्क राशि: भोजन करने के लिए बैठने पर सबसे पहले कौए,कुत्ते और गौ ये तीन ग्रास निकालें तब भोजन ग्रहण करें। परीक्षा देने जाते समय सफेद, क्रीम या गुलाबी रंग के कपड़े पहनें।

सिंह राशि: परीक्षा देने जाते समय पीले या लाल वस्त्र पहनें और ऊँ नम्म नमस्तुते नम: मंत्र का जाप करें।

कन्या राशि: परीक्षा वाले दिन गरीबों में भोजन वितरित करें और सरस्वती और लक्ष्मी देवियों की पूजा करके उन्हें भोग लगायें।

तुला राशि: सोते समय फिटकरी का टुकड़ा मुंह में डाल कर सोयें और परीक्षा वाले दिन सफेद या क्रीम रंग के कपड़े पहनें।

वृश्चिक राशि: परीक्षा देने लाल वस्त्र पहनें और रोली का तिलक लगा कर जायें।

धनु राशि: पीले या हल्के गुलाबी कपड़े पहन कर परीक्षा दें  इस दौरान सरस्वती जी पर चढ़ाया हुआ पीला या सफेद पुष्प जब में या अपने पास रखें।

मकर राशि: उत्तर दिशा में मुंह रख कर पढाई करें और परीक्षा देने जाते समय मीठा दही खाकर जायें।

कुंभ राशि: नीले, आसमानी और स्लेटी वस्त्र पहन कर परीक्षा दें और ओम शनि शनै शनिचराये मंत्र का जाप करें।

मीन राशि: गणपति को शुद्घ दूब और सिंदूर अर्पित करें।

Related Posts