‘1’ नंबर के लिए 16 लाख
कोलकाता टाइम्स :
जयपुर के राहुल तनेजा नाम के एक व्यापारी ने अपनी लग्जरी कार के नंबर प्लेट के लिए कुल 16 लाख रुपए खर्च कर दिए। राहुल ने अपनी 1.5 करोड़ की लग्जरी जगुआर XJ L में ‘1’ नंबर का नंबर प्लेट लगाया है, जिसको उन्होंने निलामी के दौरान खरीदा।
राहुल तनेजा को अपनी लग्जरी जगुआर XJ L में वीआईपी नंबर प्लेट लगाने के लिए उनको डेढ़ महिने का इंतजार करना पड़ा। राजस्थान में राहुल ‘1’ नंबर के लिए सबसे अधिक अर्थात 16 लाख रुपए की बोली लगाई और इसके मालिक बन गए।
राहुल तनेजा 37 साल के एक व्यापारी हैं, जो एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं। ‘1’ नंबर के लिए राहुल की ये दीवनगी आज की नहीं है।
राहुल तनेजा के पास जगुआर के अलावा भी बहुत सी अन्य कारें हैं, जिसका नंबर भी ‘1’ है। उन्होंने 2011 में BMW 5-series खरीदी थी जिसका नंबर प्लेट RJ 14 CP 0001 है। इस नंबर के लिए भी राहुल ने 10.31 लाख रुपए खर्च किए थे।