व्यापार छूट बंद कर ट्रंप ने भारत को दिया झटका
कोलकाता टाइम्स :
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को बड़ा झटका देते हुए व्यापार छूट बंद करने का निर्णय लिया है। ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस को भारत के साथ जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेज (GSP) को खत्म करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अमेरिकी संसद के स्पीकर को चिट्ठी लिखकर कहा कि अमेरिका भारत का कर्ज मुक्त देश का दर्जा खत्म करेगा। अमेरिका के इस कदम के बाद भारत से निर्यात होने वाला सामान पर टैक्स लगेगा। इससे भारतीय कंपनियों के कारोबार पर असर पड़ने की उम्मीद है।
इससे पहले ट्रैम्प ट्रम्प ने शनिवार को भारत को ऊंची दर से शुल्क लगाने वाला देश बताकर कहा था कि अमेरिका में आने वाले सामान पर बराबर शुल्क या कम से कम कोई शुल्क लगाना चाहते हैं।