January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

हैरान होंगे जान, जैसी सोच वैसा रोग भोग

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

म धारणा में यह बात बनी हुई है कि यदि मन खराब है तो उसका शरीर से कोई लेना-देना नहीं है। जबकि वास्तविकता यह है कि मन का एक छोटा-सा भी विचार शरीर पर अपनी प्रतिक्रिया छोड़ता है। जब मन में लालच जागता है तो उसका फर्क शरीर पर पड़ता है। जब मन में प्रेम जागता है, तो भी शरीर प्रतिक्रिया करता है। मन जिस स्थिति में होता है, मस्तिष्क द्वारा हार्मोनों का स्राव भी उसी के अनुरूप होता है और शरीर की काया हार्मोनों द्वारा निर्मित होती है। आइए देखें अलग-अलग तरह की मनःस्थिति से जुड़े हार्मोन और उनसे पड़ने वाले प्रभावों को :

चालाकी : इस स्थिति में मन अंदर ही अंदर अपना लाभ ही देखता है।
हार्मोन : थाइरोक्सिन, इंसुलिन, एड्रीनोलिन का अल्प स्राव
प्रभाव : थाइराइड, डायबिटीज, कैंसर, उच्च रक्तचाप, एलर्जी जैसी समस्या।
घृणा, ईर्ष्या, जलन, बेईमानी, चिंता
हार्मोन : वेसोप्रेसिन, टेस्टोस्टेरान, एण्ड्रोजन, गोंडाट्रॉफिन, ऑक्सीटोसिन का अल्प स्राव,
प्रभाव : नपुंसकता, बाँझपन, शीघ्रस्खलन, चिड़चिड़ाइट, अनिद्रा, जिद्दी स्वभाव जैसी समस्या।
कंजूसी, आलस्य, प्रमाद
हार्मोन : हाइपोथेलेमस अक्रिय मिस्क्सीडिमा, मेलोनीन सेरोटोनिन का अल्प स्राव
प्रभाव : कब्ज, अल्सर, एसिडिटी, डिप्रेशन, हाथ-पैरों में दर्द, मोटापा।
अकड़, अहंकार
हार्मोन : पेराथेमिन केलेटोनोमिन थायरोक्सिन, वेसोप्रेसिन ग्लूकोकार्टिको स्टेरॉइड का अल्प स्राव
प्रभाव : ऑस्टियोपोरोसिस, गठिया, प्रोस्टेट, किडनी समस्या, मोटापा।
निर्मल, साफ, स्वच्छ चित्त
हार्मोन : पेराथोमिन केलेटोलोमिन, थाइरोक्सिन, वेसोप्रेसिन ग्लूकोकार्टिकोस्टेराइड का अल्प स्त्राव
प्रभाव : गाढ़ी नींद, जोश, प्रसन्नता, हर स्थिति में खुशी ढूंढना मदद, प्रेम
हार्मोन : एड्रीनोलिन, हाइपोथेलेमस सक्रिय, ओड्रेनिल रसायन का स्त्राव
प्रभाव : आत्मविश्वास और
जीवन शक्ति से भरा हुआ, लचीला शरीर , गाढ़ी नींद
मन को चलाने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है। यह ऊर्जा उसे शरीर की कोशिकाओं व मस्तिष्क की ग्रंथियों द्वारा स्रावित हार्मोनों से प्राप्त होती है। इस ऊर्जा में प्रमस्तिष्क व हाइपोथेलेमस महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रमस्तिष्क व हाइपोथेलेमस शरीर की सभी अनैच्छिक व ऐच्छिक क्रियाओं पर नियंत्रण रखते हैं तथा शरीर को सुचारु रूप से चलाने में मदद करते हैं।

Related Posts