आ गयी धड़कने सुनने वाली ब्रा
आज के मॉडर्न लाइफस्टाइल में तकनीक हमारे गैजेट्स से निकलकर हमारे कपड़ों तक पहुंच गयी है। स्मार्ट टीवी, स्मार्ट फोन और भी न जाने क्या-क्या जब सब कुछ स्मार्ट हैं तो क्यों न स्मार्ट वूमन की ब्रा भी स्मार्ट हो!
इसी दिशा में एक केनेडियन फर्म ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी ही तरह की एक नई स्मार्ट ब्रा बनाई है। ये एक ऐसी स्मार्ट स्पोर्ट्स ब्रा है, जो आपकी हार्ट रेट, ब्रीदिंग रेट, कितनी कैलोरीज बर्न हुई और अन्य आंकड़े बताएगी।
ब्रा के बेस में चारों तरफ सेंसर्स लगे हैं, जिससे आपके शरीर और पसलियों की गतिविधियों रिकॉर्ड होगी।
हालांकि अभी लोग इस ब्रा को लंबे वक्त तक टेस्ट नहीं कर पाएं हैं लेकिन ये ब्रा बहुत कंफर्टेबल है। करीब 10,000 रुपए की ये ब्रा कुछ महीनों बाद बाजार में उपलब्ध होगी।
आदिकाल से ही महिलाओं द्वारा पहने जाने वाली ब्रा में आये दिन तकनीकी प्रयोग होते रहते हैं, कुछ ऐसी ही ब्रा के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं….
लोहे की ब्रा : आदिकाल से ही अंगिया यानि ब्रा औरतों की जरूरत रही है। लेकिन समय के साथ इसके आकार और प्रकार बदलते रहे। वर्तमान में मिलने वाली ब्रा मुलायम कपड़े की बनी होती है जिससे महिलाओं को कोई तकलीफ न हो। जबकि आदि काल में यह ब्रा लोहे, पत्ती, हड्डियों आदि चीजों से बनाई जाती थी।
ट्रू लव टेस्टर ब्रा : जापान में एक कंपनी ने एक ऐसी ब्रा बनाई है जो तभी खुलेगी जब आपको किसी से सच्चा प्यार हो। यानी यह ब्रा आपके दिल की बाद सुनकर ही खुलेगी। जापान की इस कंपनी ने इस ब्रा को टू्र लव टेस्टर का नाम दिया है।
बॉयोनिक ब्रा : ऑस्ट्रेलिया के बोलनगॉग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी बॉयोनिक ब्रा बनाई है जो महिलाओं को दौडऩे में मदद करेगी। इस ब्रा को बनाने में 15 वर्षो का समय लगा है। यह ब्रा ब्रेस्ट मूवमेंट के समय स्वत: ही टाइट हो जाती है ताकि दौडऩा आरामदेह रहे।
ई-ब्रा :ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए ऑपरेशन का दर्द झेलने को तैयार महिलाओं के लिए खुशखबरी है।