हवाई जहाज से भी ज्यादा महंगा बैलगाड़ी चढ़ना
कोलकाता टाइम्स :
बैलगाड़ी से छह किलोमीटर लंबे सफर के लिए अगर आपसे पूछा जाये कि कितना किराया लगेगा तो आप 20-30 या अधिकतम 50 रुपये कह सकते हैं लेकिन अगर यह किराया पांच से छह हजार बैठता हो तो एकबारगी आप सोचने पर जरूर मजबूर हो जाएंगे।
जी हां, सुनने में अटपटी लगने वाली ये बात मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में सच होती दिखती है जहां बिबरोड गांव के प्रसिद्ध जैन मंदिर तक बैलगाड़ी से पहुंचने के लिए लोगों को दिल्ली से इंदौर तक हवाई जहाज के किराये से भी ज्यादा रकम चुकानी पड़ती है।
ऐसा तब होता है जब पूस माह की अमावस्या के दिन भारी संख्या में जैन श्रद्धालु रतलाम के बिबरोड गांव में स्थित प्रसिद्ध स्वामी ऋषभ देव मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। मान्यता है कि मंदिर तक बैलगाड़ी से पहुंचने पर परिवार में खुशियां और समृद्धि आती है और सभी समस्याएं दूर होती हैं।
रतलाम और अन्य नजदीकी जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर साल ऋषभदेव मंदिर आते हैं। बीते कुछ समय में क्षेत्र में बैलगाडिय़ों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। ज्यादातर श्रद्धालु यहां आने से पूर्व ही बैलगाड़ी बुक कर लेते हैं जिससे उन्हें दिक्कत न हो। दो या तीन सदस्यों का छोटा परिवार छोटी बैलगाड़ी बुक करता है? जिसका किराया लगभग दो हजार और बड़ा परिवार बड़े पहियों वाली बैलगाड़ी बुक करता है जिसका किराया पांच से आठ हजार रुपये होता है।