June 19, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

महंगाई की मार झेल रहे पाक के लोगों को इमरान के नेता ने दी आधे पेट खाने की सलाह 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

ड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हालत इस कदर बदतर है की सरकार के नेता लोगों को दो नहीं एक रोटी खाने की सलाह दे रहे हैं। अपने चरम सीमा पर पहुँच चुके महंगाई ने यहां पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नवंबर 2013 के बाद मुद्रास्फीति (इन्फ्लेशन) 9.41 पर पहुंच गई। पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ें, पेट्रोल और ट्रांसपोर्ट हर चीज़ की दरें आसमान छू रही है।

इन सब के बीच इमरान खान की पार्टी के नेता व पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा स्पीकर मुस्ताक गानी ने अजोबी-गरीब सलाह के बाद उनकी ट्वीटर पर कड़ी निंदा की जा रही है।

मुस्ताक ने कहा, मंहगाई के दौर में लोगों को रोटियों की संख्या कम कर देनी चाहिए। मीट द प्रेस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “दो रोटी के बजाय एक रोटी ही खाएं।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसा समय आएगा जब आपको एक या दो रोटी नहीं बल्कि ढाई रोटियां खाने का मौका मिलेगा।

Related Posts