वरुण धवन ने दिल और तिजोरी खोल किया हिप-हॉप डांसर के इलाज के लिए मदद
कोलकाता टाइम्स :
अपने एक नेक काम के जरिये बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन सही मायनों में हीरो बन। उन्हों ऐसा काम किया जिसे जानकार आपके दिल में भी उनके लिए कई गुना प्यार और सम्मान बढ़ जाएगा, क्योंकि एक डांसर के इलाज के लिए उन्होंने अपना दिल और तिजोरी दोनो खोल दिए हैं। जी हां! ABCD’ जैसी फिल्म में डांसर का किरदार निभाने वाले वरुण ने एक डांसर के इलाज के लिए हाथ बढ़ाया है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखकर वरुण का दिल पिघल गया. वरुण धवन ने हिप-हॉफ डांसर ईशान को इलाज के लिए 5 लाख दान में दिए हैं। ईशान मुरादाबाद, यूपी के रहने वाले हैं। जिन्हें डांस प्रैक्टिस के दौरान अचानक हुए हादसे के कारण काफी गंभीर चोट आ गई। इस हादसे में ईशान के गले की हड्डी टूट गयी जिसके चलते वह अब बिस्तर पर हैं।