50 साल बाद भी वही जलवा है इस जासूस के !
कोलकाता टाइम्स :
सिनेमा में जासूसों की कमी नहीं। कई ऐसे जासूस किरदार हैं के तक राज किया। लेकिन इंडियन ‘शरलक होम्स’ के नाम से जाने जाने वाले ‘फेलूदा’ ने तो कमाल ही कर दिया। फिल्मों के लेजेंड सत्यजीत राय के इस किरदार ने 50 साल बाद भी लोगों को अपने अंदाज से बांध रखा है। काल्पनिक चरित्रों के 50 साल की यात्रा के बारे में बताने वाले सत्यजीत राय के जासूस पात्र फेलुदा पर बनी डॉक्यूमेंट्री को शुक्रवार को थियेटर में रिलीज किया गया।
प्रोदोस चंद्र मित्तर की पहली कहानी, जिसे ‘फेलूदा’ कहा जाता है – ‘फेलूदेर गोएन्दागिरी’ के नाम से 1965 में बच्चों की पत्रिका संदेश में छपी थी। सत्यजीत रे के किरदारों ने उपन्यासों और लघु कथाओं के जरिए पाठकों को चकित करने के साथ ही फिल्मकारों को भी काफी प्रभावित किया।