इसे खिलाएंगे तो बच्चों को दिमाग आइंस्टाइन से भी तेज दौड़ेगा
कोलकाता टाइम्स :
केले के फायदो के बारे मे सभी जानते पर पर कच्चे केला भी कम फायदेमंद नहीं होता है. सेहत के लिए कच्चे केले बहुत ही लाभकारी होते हैं. आज हम इसी के कुछ लाभ बताने जा रहे हैं जिससे पको भी मदद मिलेगी. कच्चे केले मे पोटेशियम होता है जो शरीर के इम्यून सिस्टम को तो मज़बूत बनाता तो है ही और इसके साथ यह दिनभर के लिए हमे सक्रिय बनाये रखता है. केले को आप ब्यूटी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कच्चे केले बच्चों के दिमाग को तेज गति प्रदान करती है. इसके साथ इसमें विटामिन बी6, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है जो कोशिकाओं को पोषण देता है.
1. केले मे पोटेशियम होता है जो रक्त संचार को ठीक रखता है और ब्लड प्रेशर को बढ़ने नहीं देता है.
2. कच्चे केले को रोज़ाना खाने से हड्डिया मज़बूत बनाया जा सकता है. केले मे खास प्रोबायोटिक होता है जो हड्डियों में कैल्शियम की कमी को पूरा करता है.
3. मैग्नीशियम होने की वजह से केले को पचाना आसान होता है और यह मेटाबॉलिज़्म को दुरुस्त रखा जा सकता है.
4. कच्चे केला जठाग्नि को बढ़ाता है और साथ ही आमाशय और आंतो की सूजन को कम करता है.
5. बच्चो को रोज़ाना कच्चे केले का सेवन कराना चाहिए क्योकि यह विटामिन और प्रोटीन का खज़ाना है जो उनके लिए इस बढ़ती उम्र में फायदेमंद होता है.