भारत के एस-400 के सौदे से अमेरिका की उडी नींद, दोबारा दी चेतावनी
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
ट्रंप प्रशासन एक बार फिर भारत को रूस के साथ S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली का सौदा करने से रोकने की कोशिश कर रहा है। अमेरिका का कहना है कि लॉन्ग टर्म में यह फैसला भारत के हित में नहीं होगा। इससे भारत के साथ उसकी रणनीतिक साझेदारी पर असर पड़ेगा।
अमेरिका के सहयोगी विदेश मंत्री अलाइस वेल्स ने कहा कि समझौतों के मुताबिक अमेरिका से ज्यादा हथियारों की खरीदारी होनी चाहिए लेकिन भारत रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार का उद्देश्य भारत की रक्षा सौदों में मदद करना है और रक्षा सौदे के मामले में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा सहयोगी है। उन्होंने कहा कि रूस के साथ सौदा हमारे सहयोग पर असर डालेगा. बता दें कि अमेरिका ने भारत को एस-400 की जगह पैट्रियॉट- 3 मिसाइल खरीदने का भी ऑफर दिया। ट्रंप प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि वह दिल्ली को टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस और पैट्रियॉट -3 बेचना चाहता है।