June 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

ये कैसा कारण है तलाक देने का

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
जकल इस लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत शेयर हो रही है। यह तस्वीर उस लड़की का है जिसके पति ने खुद क्लिक किए गए अपनी पत्नी के फोटो के आधार पर तलाक दे दिया। इस आदमी की नई-नई शादी हुई थी। उसे शादी के तुरंत बाद ऑफिस के काम से 20 दिन के लिए शहर से बाहर जाना पड़ गया। एक दिन अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए वह अचानक वापस आ गया। पत्नी भी पति को अचानक वापस आया देखकर बहुत खुश हुई।

फिर पति ने अपनी खूबसूरत पत्नी की एक फोटो क्लिक की। जब भी वह काम से बाहर जाता, अपनी पत्नी की वह फोटो जरूर साथ ले जाता। एक बार ऐसे ही जब वह काम के सिलसिले में घर से बाहर था, तो एक शाम वह यही तस्वीर देख रहा था। अचानक उसे तस्वीर में कुछ ऐसा दिखा कि वापस आकर उसने अपनी पत्नी की तलाक दे दिया। दरअसल उस फोटो को किसी ुर लड़के ने लिखे कर दिया था। ईसिस बात पर बिगरी पति की खोपड़ी और दे दिया तलाक। 

Related Posts