यहां लोग करते हैं दिन काम पूरे हफ्ते आराम, चौंका देगा वजह
कोलकाता टाइम्स ;
जितने भी नौकरीपेशा लोग हैं वो यही चाहते हैं कि हमारे देश में भी पांच दिन काम और दो दिन का अवकाश मिल जाए, कईयों का तो ये सपना पूरा भी हो गया है, लेकिन कुछ लोग अभी भी हैं जो हफ्ते के सातों दिन काम करते हैं। हम यहां आपको हमारे देश की नहीं किसी और देश की बात बताने जा रहे हैं जहां पर सरकार सिर्फ दो दिन काम और पांच दिन की छुट्टी दे रही है।
लेकिन इसके पीछे की वजह यहां की सरकार की मजबूरी है। दरअसल लैटिन अमेरिका के देश वेनेजुएला में बिजली संकट गहरा गया है। इस वजह से सरकार ने यहां के सरकारी और निजी कार्यालयों में दो दिन के सप्ताह की घोषणा की है। यानि कि सिर्फ दो दिन का बाकी आराम।
यहां के उपराष्ट्रपति एरिस्तोबुलो इस्तुरिज ने कहा है कि बिजली संकट खत्म होने तक लोग सिर्फ दो दिन काम करेंगे हां अगर कोई बहुत ही जरूरी काम हो तो कुछ अफसर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दफ्तर जा सकते हैं।
इस बार वेनेजुएला में बेदह सूखा पड़ा है जिस वजह से बिजलीघरों के लिए बांधों में पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है।