इस बच्ची की दिमाग के आगे आइंस्टीन और हॉकिंग भी हारे
आमतौर पर अल्बर्ट आइंस्टाइन और स्टीफन हॉकिंग को दुनिया में सबसे तेज दिमाग वाला व्यक्ति माना जाता है, हालांकि भारत की एक महज 11 साल की बच्ची ने इन दिग्गजों को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। तकनीकी तौर पर इस भारतीय बच्ची का दिमाग अल्बर्ट आइंस्टाइन और स्टीफन हॉकिंग से भी काफी तेज है. जहां यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि इस बच्ची दुनिया का दिमाग दुनिया में सबसे तेज है।
बच्ची का नाम अनुष्का दीक्षित है और अनुष्का ने मेंसा आईक्यू टेस्ट में कुल 162 अंक प्राप्त किए हैं, जो कि इस टेस्ट का सर्वाधिक स्कोर भी है। साथ ही बता दें कि यह माना जाता है कि महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन और स्टीफन हॉकिंग का आईक्यू स्कोर 160 था, हालांकि इस बच्ची ने उनसे दो अंक ज्यादा ही हासिल किए हैं और उन्हें पछाड़ दिया है।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का ने पूरा पीरियोडिक टेबल महज 40 मिनट में याद कर लिया था और इस पर उनकी मां कहती हैं कि वो हमेशा से ही काफी तेज रही है औरउसने महज 6 महीने की उम्र में ही बोलना शुरू कर दिया था. जबकिवह टीवी पर विज्ञापन देख-सुनकर उसे दोहराने भी लगी थी। इतना ही नहीं वह यह भी बताती हैं कि अनुष्का द्वारा एक साल की उम्र में ही सभी देशों और उनकी राजधानियों के नाम याद करना शुरू कर दिया गया था।