November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

एक पंखा एक लाइट की बिजली बिल 128 करोड़ !

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

त्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक बुजुर्ग को बिजली का एक ऐसा जोरदार झटका लगा है कि  उन्हें बिजली विभाग पर हंसी आ रही है। आप सोच रहे होंगे बिजली का झटका लगा है तो वह तो जख्मी होंगे भला इसमें हंसी कहाँ से आयी।यहीं तो ट्विस्ट है।  दरसल हापुड़ के चामरी गांव में एक कमरे में रहने वाले शमीम को बिजली विभाग ने 1,28,45,95,444 रुपये का बिजली बिल भेज दिया। जबकि उनकी बिजली लोड केवल दो किलोवाट है। शमीम ने बताया कि वह इस गलती को सुधरवाने के लिए बिजली विभाग भी गए थे, लेकिन वहां अधिकारियों ने कहा कि बिल का भुगतान करो अन्यथा बिजली वापस नहीं जोड़ी जाएगी।

उन्होंने कहा, ” बिजली का मासिक बिल 700 से 800 रुपये के आसपास आता है। लेकिन इस बार बिजली विभाग ने हमें पूरे शहर का बिल थमा दिया है।  वहीं, लखनऊ में बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जब इस बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि यह तकनीकी खामी हो सकती है, जिसे सुधार लिया जाएगा। लेकिन तब तक, शमीम और उनके परिवार को अंधेरे में ही रहना पड़ेगा।

Related Posts