आखिर CM येदियुरप्पा के जीत के आगे स्पीकर को टेकने पड़े घुटने, दिया इस्तीफा
कोलकाता टाइम्स :
आखिरकर कर्णाटक के सीएम येदियुरप्पा ने अपना जलवा दिखा ही दिया। आज कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद बीएस येदियुरप्पा ने सदन में विश्वास मत पेश किया। इसके बाद इस पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। सिद्धारमैया ने विश्वास मत का विरोध किया। अंत में बीएस येदियुरप्पा सरकार की ओर से ध्वनि मत के जरिये बहुमत साबित कर दिया गया। जिसके बाद विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
मालूम हो, कर्णाटक में जारी राजनैतिक घमासान के बीच राज्य की कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर जाने के बाद बीएस येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बहुमत साबित करने के बाद विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही विधानसभा शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कर्नाटक विधानसभा में वित्त विधेयक को अगले तीन महीने के लिए पास कर दिया है।