July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

370 मामले में गुहार लगाने पाकिस्तान अब चीन के द्वार, कुरैशी पहुंचे बीजिंग   

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

म्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और सूबे के पुनर्गठन के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान को जब अमेरिका से भी कोई मदद नहीं मिली तो अब चीन का रुख किया है और उसके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी तीन दिवसीय दौरे पर चीन के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि कुरैशी चीन जाकर जम्मू-कश्मीर के मसले पर बातचीत करेंगे।

इस यात्रा के दौरान कुरैशी चीन के विदेश मंत्री वांग यी एवं अन्य कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहैल महमूद भी कुरैशी के साथ चीन की यात्रा पर गए हैं। इसी सप्ताह मंगलवार को भारतीय संसद ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके अलावा सूबे को दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख, में विभाजित करने का विधेयक भी पारित किया गया है।

इस पर बौखलाए पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत के इस फैसले के खिलाफ है और इसके विरोध में हर संभावित विकल्प पर काम करेगा। इसी के तहत पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को डाउनग्रेड करने का फैसला लिया और द्विपक्षीय कारोबार को भी सस्पेंड कर दिया।

Related Posts