February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

OMG : एक-दो नहीं पूरे 24, पुलिस भी चकरा गये !

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

हां सिर्फ एक ही बात कह सकते हैं -‘इट्स हैपन ओनली इन इंडिया’।  भारत एक ऐसा देश हैं जहां पर टैलेंट की कमी नहीं है।  बड़े शहरों में अक्सर सड़कों पर खचाखच गाड़ियां और बसों, ऑटो में ओवर लोड लोग ये तो देखा ही होगा। लेकिन ओवर लोड की भी हद है भाई। यहां तो ऑटो को ट्रक बना दिया।

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो में 10, 15 नहीं बल्कि 24 यात्री सवार थे। यकीन नहीं आता, बिलकुल सच है। यह वायरल वीडियो तेलंगाना का बताया जा रहा है। कुछ दिनों पहले जब सवारियों से भरे खचाखट ऑटो को पुलिस ने रोका और ड्राइवर से लाइसेंस दिखाने और लोगों को नीचे उतरने के लिए कहा तो वो भी हैरान रह गए। एक के बाद एक ऑटो से 24 लोग नीचे उतरे। जिसे देख पुलिस की भी बिल्टी बंद हो गयी। आपका क्या हुआ।

Related Posts