June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इमरान की भारत को गीदड़भभकी, ‘कश्मीर से बढ़ते ही ईंट का जवाब पत्थर से देंगे’

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

श्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाना पाकिस्‍तान को इतना चुभ रहा है कि एक के बाद एक गलती करता ही जा रहा है। अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को युद्ध की गीदड़भभकी दी है। इमरान खान ने कहा कि भारत सिर्फ कश्मीर तक नहीं रुकेगा,  Pok में भी बढ़ेगा. इमरान ने बालकोट एयर स्ट्राइक को भी दबी जुबान से स्वीकार कर लिया।

इमरान ने कहा, “भारत ने बालाकोट से ज्यादा खतरनाक प्लान बनाया है। बालाकोट से भी बड़ी कारवाई भारत पीओके में करेगा। अगर युद्ध हुआ तो इसकी जिम्मेदारी दुनिया की होगी। हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।”

इमरान खान ने कहा, पाक फौज को पूरी तरह पता है, इन्होंने प्लान बनाया हुआ है आजात कश्मीर का। जिस तरह पुलवामा के बाद बालाकोट किया था उससे भी ज्यादा खौफनाक प्लान बनाया हुआ है। आपकी ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।  तैयार है पाक फौज, पूरी कौम तैयार है। मुसलमान मौत से नहीं डरता। इसलिए मुसलमान जब अपनी आजादी के लिए लड़ता है. अपने से बड़ी बड़ी फौज को हरा चुकी है।”

Related Posts