हांगकांग में बर्बर नरसंहार को दोहराने की तैयारी में चीन
हांगकांग की सीमा से सटे शेनजेन में चीनी आर्मी प्रदर्शनकारियों को डराने की पूरी कोशिश कर रही है। ये उसी चीन की दोहरी नीति है, जो कश्मीर मसले पर यूएनएस में पाकिस्तान की तरफदारी करने की बात कर रहा है। हांगकांग की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को डराने के लिए चीन ने शेनझेन शहर के एक बड़े स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को हजारों चीनी सैनिकों ने परेड कराई और इस दौरान कई बख्तरबंद वाहन भी देखे गए, जो कि आतंकी हमलों से निपटने के लिए इस्तेमाल होते हैं।
हालाँकि चीन अगर ऐसी कोई उठता है तो उसे संयुक्त राष्ट्र के सामने जवाब देना पड़ेगा, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र ने हांगकांग के मसले में बैठक बुलाने का फैसला किया है। क्योंकि चीन की धमकी ने थियानमेन चौक पर 30 साल पहले चीन की ओर से किए गए बर्बर नरसंहार को दोहराए जाने की चिंताएं बढ़ा दी हैं।