September 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

यहां जन्मी प्लास्टिक बेबी, बदलती रहती है चमड़ी  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

पको जानकर हैरत होगी कि पंजाब के अमृतसर जिले से लगभग 240 कलोमीटर दूर राजसंशी इलाके में एक महिला ने एक ऐसी बच्ची को जन्म दिया है जिसका पूरा शरीर प्लास्टिक का बना हुआ है। बच्ची के इस रूप को देखकर बच्चे के मां-बाप समेत डॉक्टर भी हैरान हैं। डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची को एक विचित्र तरह का चर्म रोग है जिसका इलाज होना तुरंत होना जरूरी है।

बच्ची की प्रतिक्रियाएं भी काफी अलग हैं, जैसे ही इस बच्ची को कोई छूता है वो जोर-जोर से रोने लगती हैं तो वहीं दूसरी ओर इस बच्ची का मुंह हमेशा ही खुला रहता है जिसके कारण वो ना तो खा सकती है औऱ ना ही कुछ पी सकती है। दिल्ली का ये सच जानकर छल्ली हो जाएगा हर मां का कलेजा जहां स्थानीय लोग बच्ची को देखकर तरह-तरह की अंधविश्वासी बातें कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को कोलोडिओन रोग है जिस बच्चे को यह रोग होता है उसकी चमड़ी शरीर से प्रत्येक तीन-चार सप्ताह में अपने आप उतरती रहती है।

इस दौरान शरीर की चमड़ी फट जाती है, जो कि काफी दर्दनाक होता है। बच्ची के घरवाले बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हैं, तो वहीं डॉक्टर बेबी का इलाज कर रहे हैं। उसे ड्राप के जरिये पानी और दूध पिलाया जा रहा है। जन्म के समय उसे और उसकी मां को कोई तकलीफ नहीं थी, बावजूद इसके कोलोडिओन बेबी का जन्म हुआ है।

Related Posts