January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

तो ऐसे टीम के साथ फिट बैठते हैं बिहारी 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

भारत ने विंडीज को पहले टेस्ट में 318 रनों से मात दी। मैच के बाद विहारी ने कहा, “यह जरूरी है कि मेरी ऑफ स्पिन में सुधार हो। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि टीम के लिए भी अच्छा होगा क्योंकि मैं इसी संयोजन के साथ टीम में फिट बैठता हूं। मैं लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहा हूं। उम्मीद है कि मुझे ज्यादा ओवर फेंकने को मिलें और मैं भविष्य में टीम के काम आ सकूं।”

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 93 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी ने कहा है कि वह अपने गेंदबाजी को बेहतर करने पर ध्यान दे रहे हैं। विहारी ने 102 रन बनाने वाले रहाणे के साथ 135 रनों की साझेदारी की थी। इस साझेदारी के दम पर भारत ने विंडीज के सामने 419 रनों की चुनौती रखी। विहारी ने अपनी पारी के लिए रहाणे को भी श्रेय दिया. उन्होंने कहा, “जिस तरह से गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे उसे देखते हुए रहाणे ने मेरी मदद की, क्योंकि वह काफी देर से बल्लेबाजी कर रहे थे। वह मुझे बता रहे थे कि विकेट किस तरह से खेल रही है।”

Related Posts