हमेशा के लिए गायब हो जाएगा डैंड्रफ, बस करना है यह काम
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
डैंड्रफ वजह से बालों में रूखापन और फंगल इंफेक्शन होता है। इस परेशानी से आपको छुटकारा दिला सकता है आँवला। रूसी होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे रूखी त्वचा, बालों की पर्याप्त सफाई नही रखना, शैंपू का ज़्यादातर उपयोग, सोरायसिस, एक्जिमा आदि। रूसी दूर करने के लिए बनाया गया ये आंवला का जादुई नुस्खा एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गणों से भरपूर है। आंवले का सही इस्तेमाल आपको बहोत फायदा पंहुचा सकता है। आप आवंले का पेस्ट बनाकर इसके फायदे देख सकते है। जिसके लिए
एक पैन लें और उसमें 1 कप पानी डाल कर गरम करें। फिर उसमें 1 टी स्पून आंवला पाउडर, 5-6 नीम पत्तियां, 1 टी स्पून शिकाकाई पाउडर , 1 टी स्पून मेथी पाउडर, 1 टी स्पून रीठा पाउडर इन सभी चीजों को एक एक कर के डालें। अब पैन को ढक दें और 10 मिनट तक इस पानी को उबलने दें। फिर ढक्कन हटाएं और पैन को गैस से उतार दें। अब इस घोल को चम्मच से हिलाते हुए ठंडा कर लें। एक कटोरे में इस घोल को छान लें। इस मिश्रण को सिर पर लगा लें। इसके बाद हल्के हाथों से कुछ मिनटों तक सिर पर मसाज करें। इसके बाद गुनगुने पानी से अपना सिर धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए इस घोल को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें। फिर देखें कमल।