February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

इन दो हीरो की लड़ाई ने दो दिनों तक इस शहर में लगा दिया अघोषित कर्फु    

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

फिल्म और इनके हीरो को देख लोगों की धड़कन बंद होते तो सुना होगा लेकिन इनके चलते पुरे शहर को ही बंद  यह  कभी ? नहीं सुना तो अब सुन लीजिये। बॉलीवुड के दो एक्‍शन हीरो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ का लोगों का काफी बेसब्री से इंतजार है। आखिर दोनों एकसाथ जो नजर आएंगे। इस जोड़ी को साथ देखने के लिए यूं तो फैंस पहले से ही काफी एक्‍साइटेंड हैं। इस फिल्‍म में ऋतिक और टाइगर का खतरनाक अंदाज और शानदार एक्‍शन सीक्‍वेंस देखने को मिलेगा। ऐसे में फिल्‍म के निर्देशक ने खुलासा किया है कि टाइगर और ऋतिक के बीच एक्‍शन सीक्‍वेंस फिल्‍मानें के लिए उन्‍हें एक शहर को पूरे दो दिन तक लगभग बंद रखना पड़ा।

ये एक्‍शन सीक्‍वेंस पुर्तगाल के तटीय शहर पोटरे में फिल्‍माया गया। ‘वॉर’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, “हमने पोटरे में ऋतिक और टाइगर के बीच एक हाई-स्पीड एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की. इस सीन में टाइगर को ऋतिक का पीछा करना था और इसके लिए हमें दो दिनों के लिए पोटरे के मेन ब्रिज को बंद कराने की अनुमति लेनी पड़ी।” निर्देशक ने कहा कि स्थानीय प्रशासन फिल्म के कास्ट और क्रू के प्रति बेहद सहयोगी रहे।

हालांकि ऐसा होते देख वहां के स्थानीय लोग दंग रह गए क्योंकि उन्होंने इस तरह से पहले कभी अपने शहर को बंद होते नहीं देखा था।

Related Posts