‘छिछोरे’ बनने के लिए इन्होने फूंकीं 200 पैकेट सिगरेट
कोलकाता टाइम्स :
स्क्रीन पर दिखाए गए किरदार को निभाने के लिए कलाकारों को क्या नहीं करना पड़ता है। यद् दिला दे अभिनेता शहीद कपूर अपनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ के लिए रोजाना 20 सिगरेट फूंक डालते थे। लेकिन अब जिस कलाकार की बात हम आपको बताएँगे उन्हें अपनी किरदार के लिए 200 पैकेट पिणि पड़ी। जी हाँ 200 पैकेट…। ‘छिछोरे’ की रिलीज के लिए कमर कस चुके अभिनेता ताहिर राज भसीन ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म के लिए उन्हें ऑर्गेनिक ग्रीन टी और तुलसी से बने सिगरेट के 200 पैकेट सिगरेट पीनी थी, क्योंकि फिल्म में उनका किरदार एक चेनस्मोकर है।
ताहिर ने कहा, “‘छिछोरे’ में मेरा किरदार डेरेक एक चेनस्मोकर है। खेल में कॉलेज का पोस्टर बॉय होने के बावजूद वह निरंतर सिगरेट पीता है। समस्या यह थी कि मैं वास्तविक जीवन में धूम्रपान नहीं करता हूं। मैंने कभी धूम्रपान नहीं किया और धूम्रपान की आदत को कभी बढ़ावा भी नहीं दूंगा।”
फिल्म में ताहिर डेरेक की भूमिका निभा रहे हैं, जो निर्देशक नितेश तिवारी के वास्तविक जीवन में इंजीनियरिंग कॉलेज में उनके सीनियर थे। वास्तविक डेरेक नितेश के बेहद करीबी दोस्त थे और वह एक उत्साही और समर्पित खिलाड़ी थे, जो सभी खेलों में शानदार प्रदर्शन करते थे। अभिनेता ने कहा कि उन्हें इस किरदार को पर्दे पर जीवंत करना था और किरदार में परिपक्व दिखना था।