UAE से भी पाकिस्तान को मायूसी, कहा ‘कश्मीर को मुसलमानों का मुद्दा ना बनाए’
कोलकाता टाइम्स :
जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर दुनियाभर में मुँह की खाने वाले पाकिस्तान को अब UAE से भी मायूसी ही मिली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पाकिस्तान से कहा है कि वह कश्मीर को मुसलमानों का मुद्दा न बनाए।
UAE ने कहा- कश्मीर मुद्दे पर मुस्लिम दुनिया को ना घसीटें। UAE के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद बिन सुल्तान अल नहयान ने पाकिस्तान को साफ कर दिया कि कश्मीर भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इसमें मुस्लिम दुनिया या मुस्लिमों को बीच में ना घसीटा जाए। कश्मीर का विवाद आपसी बातचीत द्वारा सुलझाया जाना चाहिए।
वहीं पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के 30 किलोमीटर अंदर एक जगह पर लगभग दो हजार सैनिकों को तैनात किया है। भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार, पीओके में जवानों को बाग और कोटली सेक्टर में रखा गया है। वहीं पीओके में हो रही बड़ी हलचल से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं।
सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान में सेना के आवागमन पर कड़ी नजर रख रहा हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि इससे भारत के लिए तत्काल कोई खतरा तो नहीं है।