July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

देश भर के 400 रेलवे स्टेशनों पर अब मिट्टी की भिनी खुशबु के साथ चाय-लस्सी का मजा 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

प्लास्टिक  व धर्माकोल पर पावंदी का सबसे बड़ा आकार अब रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिलेगा। शीघ्र ही भारत के लगभग 400 रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक व धर्माकोल की जगह मिट्टी के बने कुल्हड़ में चाय व लस्सी मिलेगी। रेलवे ने इस दिशा में सभी जोनल रेलवे को आदेश जारी करते हुए कहा है कि आगामी 2 अक्टूबर से प्लास्टिक मुक्त स्टेशन बनाने के लिए कुल्हड़ के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए।

रेल यात्रियों को जल्द ही सफर के दौरान खाने पीने के चीजों को लेकर एक अलग ही अनुभव होगा। दरअसल, अब आपको 4 सौ रेलवे स्टेशनों पर चाय, लस्सी और खाने-पीने का सामान मिट्टी से बने कुल्हड़, गिलास और दूसरे बर्तनों में मिलेगा। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने कहा कि रेल मंत्रालय ने 400 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को खाने-पीने का सामान मिट्टी से बने बर्तनों में उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। इस कदम से पर्यावरण को बढ़ावे मिलने के साथ प्लास्टिक के उपयोग पर अंकुश लगेगा। इसके अलावा कुम्हारों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Related Posts