January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

यहां अरुण जेटली से ऐसे जुड़े विराट   

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

देश के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक ऐतिहासिक फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम अब अरुण जेटली स्टेडियम होगा। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर अपने दिवंगत पूर्व अध्यक्ष अरूण जेटली को सम्मानित किया। साथ ही भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का नाम भी स्टेडियम से खास तौर पर जोड़े जाने की घोषणा भी की गई।

विराट कोहली को मिले इस सम्‍मान के लिए उनकी पत्‍नी अनुष्का शर्मा भी इस कार्यक्रम का हिस्‍सा बनने पहुंचीं।

कार्यक्रम में इस स्टेडियम के मुख्य पवेलियन का नाम भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के नाम पर करने की घोषणा की गई. विराट घरेलू क्रिकेट मैचों में दिल्ली की ओर से ही खेला करते हैं. आजकल वे टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए उसके व्यस्त कार्यक्रम के कारण घरेलू क्रिकेट नहीं खेल पाते हैं। विराट ने अब तक टीम इंडिया के लिए 79 टेस्ट, 239 वनडे, और 70 टी इंटरनेशनल खेले हैं। उन्होंने वनडे में 1085 रन, टेस्ट में 6749 रन और टी20 इंटरनेशनल में 2369 रन बनाए हैं। 

Related Posts