रात को एक नींबू और मोजा, कर देगी हर समस्या दूर
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
कटी-फटी और रूखी एड़ियां किसी भी मौसम में फट सकती है, अगर आपकी भी एड़ियां अक्सर फटती है तो हम जो उपाय आपको बता रहे हैं उसे आजमाने के बाद आपको फटी एड़ियों की समस्या से जरूर राहत मिल सकती हैं। इसके लिए आपको केवल ये करना है कि रात को सोते समय मोजे में कटा हुआ नींबू का टुकड़ा डालकर पहनना हैं।
पैरों से बदबू हटाए : मौसम कोई भी हो, मगर कुछ लोगों के पैरों में पसीना हर मौसम में आता है और इस कारण उनके पैरों से बदबू भी आती है। अगर आपके साथ ऐसा होता है, तो जाहिर है कि यह आपको काफी शर्मिंदा करता होगा। खासतौर पर अगर आप ऑफिस जाती हैं तो वहां आपको कई लोग इस कारण टोक भी चुके होंगे। कई लोंगे के पैर से तो पैर धोने के बाद भी बदबू आती है। ऐसे में, रात में सोते वक्त मोजे के अंदर नींबू डाल कर पहना जाए तो इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
पैरों से बदबू हटाए : मौसम कोई भी हो, मगर कुछ लोगों के पैरों में पसीना हर मौसम में आता है और इस कारण उनके पैरों से बदबू भी आती है। अगर आपके साथ ऐसा होता है, तो जाहिर है कि यह आपको काफी शर्मिंदा करता होगा। खासतौर पर अगर आप ऑफिस जाती हैं तो वहां आपको कई लोग इस कारण टोक भी चुके होंगे। कई लोंगे के पैर से तो पैर धोने के बाद भी बदबू आती है। ऐसे में, रात में सोते वक्त मोजे के अंदर नींबू डाल कर पहना जाए तो इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
पांव की टैनिंग दूर : नींबू में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और मिनरल्स होते हैं। इसके अलावा इसमें सिट्रिक एसिड होता है जो पैरों को हेल्दी और गोरा बनाता है। अगर आपके पैरों में टैनिंग का कालापन है तो आप पैरों में नींबू रगड़ें इससे आपके पैरों की टैनिंग दूर हो जाएगी। इसे साथ ही आप मोजे में नींबू डाल कर सो जाएं। यह आपके पैरों को मुलायम और गोरा बना देगा।
पैरों का रूखापन दूर करेगा : अगर आपके पैर बहुत ज्यादा रूखे हो रहे हैं और आपको खुजली की समस्या हो रही है तो नींबू इसमें भी फायदेमंद है। नींबू का रस आपके पैरों के रूखेपन को दूर कर देगा और आपके पैरों को चिकना बना देगा। आपको बस मोजे में नींबू डाल कर पहनना है। इतना ही नहीं अगर आपके पैरों में दाद जैसी कोई समस्या है तो नींबू उसे भी दूर कर देगा। ये नुस्खा ट्राय करने से पहले ध्यान रखें कि मोजे में रखा जाने वाला नींबू पूरी तरह से निचोड़ा हुआ हो। जिससे कि मोजा भीगे ना।