बेजोड़ खूबसूरती दे सकता है बारिश का पानी, ऐसे करे इस्तेमाल
यदि स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, किसी पार्टि व किसी जरूरी मिटिंग में न जाना हो तो फिर बारिश में भिगते हुए भी जाने में अक्सर कम ही लोगों
को परहेज होता है। शुरुआती कुछ 2-3 बार की बारिश छोड़ दे तो बारिश का यह पानी आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता हैं और साथ ही इसका आपकी सेहत पर भी अच्छा असर होता है।
तो आइए जानें बारिश के पानी से होने वाले फायदे…
4. सुबह उठकर इस पानी से चेहरा धोने पर त्वचा का रंग भी साफ होता है और त्वचा की झांइयां और दाग धब्बे भी मिट जाते हैं। इतना ही नहीं इसका प्रयोग आप पेडीक्योर के लिए कर सकते हैं, यह कमाल का असर करता है।