July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

मैरीकॉम के इस इतिहास से भारत को फक्र, वर्ल्ड चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली बॉक्सर बनीं

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
मेरी कॉम ने फिर एकबार भारत का नाम गर्व से ऊँचा कर डाला। बॉक्सिंग की दुनिया में नया इतिहास बना भारत की स्टार बॉक्सर एमसी  मेरी कॉम ने खेल दुनिया में अपनी अलग पहचान बना डाली। मेरी कॉम विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपिंशिप के सेमीफाइनल में पहुँच गयी है। इसके साथ ही उनका मेडल जीतना तय हो गया है। यह वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनका आठवां मेडल होगा। इसके साथ ही वे दुनिया की पहली ऐसी बॉक्सर बन जाएंगी, जिसने वर्ल्ड चैंपियनशिप में आठ मेडल जीते हैं।

मणिपुर की एमसी मैरीकॉम ने गुरुवार को 51 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात दी. सेमीफाइनल में जाकर मैरी ने भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया है।

बता दे, 48 किग्रा वर्ग में छह बार विश्व चैंपियन रह चुकीं मैरीकॉम का यह 51 किग्रा वर्ग में विश्व चैंपियनशिप में पहला पदक होगा।  वैसे वे इसी वर्ग में 2014 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

Related Posts